मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पूर्व आरोपी युवक द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे लेटकर रील बनाने का स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक अजय राजभर ने पहले ट्रेन की पटरियों के बीच लेटकर अपनी जान जोखिम में डाली। इसके बाद, तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। यह पूरा घटनाक्रम उसके फोन में रिकॉर्ड किया गया था। बताया गया कि युवक ने यह स्टंट किसी फिल्म से प्रेरित होकर किया था। हालांकि, रील के अंत में उसने दर्शकों को इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की चेतावनी भी दिया था। गिरफ्तार युवक की पहचान मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुसरदह निवासी अजय राजभर के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता ह...