हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के खेल विभाग में शुक्रवार को उत्तराखंड स्क्वैश ओपन चैम्पियनशिप के विजेता, उपविजेता तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व डीन प्रो. आरकेएस डागर ने कहा कि स्क्वैश यंग भारत की युवा पीढी का लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है। मुम्बई, पूना, भोपाल, चेन्नई जैसे शहरों के बाद स्क्वैश की लोकप्रियता यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में लगातार बढती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...