सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच बिरसा क्रिकेट क्लब बनाम स्क्वाड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्क्वाड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में 06 विकेट खो कर 150 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बिरसा क्रिकेट क्लब 125 रन में ही सिमट गई। वहीं दूसरा मैच लचड़ागढ़ क्रिकेट क्लब बनाम वीआइपी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लचड़ागढ़ क्रिकेट क्लब निर्धारित 25 ओवर में 09 विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। जवाबी पारी खेलते हुए वीआइपी क्लब ने 15.4 ओवर में 07 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल करते हुए 03 विकेट से जीत हासिल कर लिया। मौके पर जेएससीए बोर्ड सदस्य श्रीराम पुरी, विजय पूरी, मुन्ना शर्मा, जयमंगल बैठा, ...