बागपत, अक्टूबर 10 -- कस्बे की पट्टी धन्धान निवासी स्क्वाड्रन लीडर (उड़ान) गौरव खोखर को बुधवार को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरव के पिता मनोज खोखर और मां गीता खोखर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गौरव के नेतृत्व में उनकी स्क्वाड्रन ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया, जिसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्क्वाड्रन लीडर गौरव खोखर ने अपने साहस, नेतृत्व और समर्पण से देश का मान बढ़ाया है। बताया कि गौरव फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक पर ट्रेनिंग में गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...