मुजफ्फर नगर, मई 1 -- जीएसटी विभाग की लगातार छापेमारी के बाद भी व्यापारी माल के क्रय-विक्रय में हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे हैं। स्टेट जीएसटी विभाग ने अक्षय रिसाइकिलिंग एंड वेस्ट मेनेजमेंट फर्म पर जांच के बाद एक करोड़ एक लाख 28 हजार रुपये जुर्माने के साथ जमा कराए। वहीं, सिंघल एंडरप्राइजेज पर जांच के बाद विभागीय अधिकारियों ने 6.28 लाख का जुर्माना लगाते हुए धनराशि कोष में जमा कराया। स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई। जांच टीम ने अक्षय रिसाइकिलिंग एडं वेस्ट मेनेजमेंट फर्म पर टीम के साथ जांच शुरू की। मौके पर टीम को फर्म में ई-वेस्ट स्क्रैप (पुराने रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एभर कंडीशनर, पंखे, टीवी आदि) की खरीद बिक्री एवं उक्त ई-वेस्ट स्क्रै...