गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सहजनवा के जमुआड़ के पास पूर्वांचल का पहला व्हीकल स्क्रैप सेंटर बनकर तैयार हो गया है। स्क्रैप सेंटर का वीडियो बनाकर स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजा गया है। इसी माह सेंटर बनाने को लेकर अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद यहां वाहनों को स्क्रैप किए जाने का काम शुरू हो जाएगा। व्हीकल स्क्रैप सेंटर शुरू हो जाने के बाद पुराने वाहनों को स्क्रैप कर बेचने के बाद नई खरीदने पर आरटीओ विभाग की ओर से टैक्स और पंजीकरण में भी छूट मिलेगी। इसके लिए वाहन स्वामियों को व्हीकल स्क्रैप सेंटर पर अपने वाहनों को स्क्रैप के रूप में बिक्री करनी होगी। इसके अलावा पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाने की योजना को बढ़ावा देने के लिए विभाग स्क्रैप करवाने पर लोगों को बकाया टैक्स में 50 से 75 प्रतिशत तक छूट देगा। सेंटर से स्क्रैप कराने का प्रमाण पत्र ...