नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ दर्ज गैर इरादतन हत्या का एक मुकदमा सत्र अदालत में ट्रांसफर किया गया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था। एक महिला ने इस मामले में मुकदमे के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। महिला के पति बाबूलाल के नाम दनकौर में एक जमीन थी। आरोप है कि वर्ष 2004 में रवि काना और उसके भाई ने दबाव डालकर इस जमीन का नारायण सिंह के नाम इकरारनामा करा लिया और रुपये भी नहीं दिए। इसका विरोध करने पर दंपति को धमकाया और गांव छोड़ने पर मजबूर किया। मुकदमे की पैरवी के दौरान 29 अक्तूबर 2016 को गौतमबुद्ध नगर कलक्ट्रेट में पति बाबूलाल को आरोपी और उसके साथियों ने घेर लिया। गाली-गलौज की और जबरन गाड़ी में बैठाकर बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में बाबूलाल को बुलंदशहर और फिर मेरठ अस्पताल ले जाया ग...