रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर। शनिवार सुबह करीब 8 बजे मल्सी रोड रुद्रपुर स्थित एमबी ट्रेडर्स कि स्क्रैप फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। है। सूचना प्राप्त पहुंची फायर ब्रिगेड में करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एमबी ट्रेडर्स का रॉ मैटेर प्लास्टिक स्क्रैप का सामान, मशीन, कम्पनी का स्ट्रक्चर इत्यादि जल गया था। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार ने बताया कि अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जा रही है। अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...