गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2025-26 में अक्तूबर 2025 तक 'मिशन जीरो स्क्रैप' के तहत स्क्रैप निस्तारण से 109.76 करोड़ रुपये की आय हुई है। साथ ही अक्टूबर 2025 में स्क्रैप निस्तारण से 16.33 करोड़ की आय हुई है। इसी इस पहल से भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत रेल परिसरों तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े हुए निष्प्रयोज्य सामग्री, परित्यक्त इमारतों एवं आवासों की पहचान कर निस्तारण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...