हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। बरही थाना क्षेत्र के देवचंदा मोड़ के पास 25 जनवरी को स्क्रैप देखने गए दो लोगों का अपहरण कर लिया गया। उसे 26 जनवरी की रात को इटखोरी मोड़ के पास छोड़ दिया गया। भुक्तभोगी के परिजनों ने पीछा कर एक आरोपी अपहरणकर्ता को नगवा टोल प्लाजा के पास से पड़कर कोर्रा पुलिस को सौंप दिया है। साथ ही अपहरण में इस्तेमाल किए जाने वाले बोलेरो को भी कोर्रा थाना में रखा गया है। परिजन आवेदन लेकर बरही थाना में मामला दर्ज करने गए हैं। क्या है पूरा मामला: 25 जनवरी को बरही निवासी मकसूद आलम पिता महमूद आलम और मो इम्तियाज पिता मो मुबारक स्क्रैप देखने के लिए देवचंदा मोड पहुंचे। स्क्रैप दिखाने के लिए दो लोग बोलेरो में बैठे हुए थे जिन्होंने दोनों भुक्तभोगियों को बोलेरो में बैठने को कहा। गाड़ी में बैठने के बाद कुछ दूर चलने पर अ...