मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ, संवाददाता। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में नूर नगर पुलिया स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में स्क्रैप के गोदाम में सोमवार सुबह दिन निकलते ही आग लग गई। आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ।। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी दीनू का स्क्रैप का गोदाम है। गोदाम में सोमवार सुबह में आग लग गई। आग लगने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी कहना है कि आग लगने के कारण की फायर विभाग जांच कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...