धनबाद, दिसम्बर 7 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया सिंह नगर स्थित तेजन सिंह तालाब के समीप शुक्रवार को दीपक साव के स्क्रैप गोदाम में लगी आग को किसी तरह दमकलकर्मियों ने बुझा दिया। देर रात तक दमकल दमकल कर्मी डटे थे। दमकलकर्मियों के जाने के बाद शनिवार की सुबह फिर दोबारा आग भड़क गई। इसके बाद झरिया बनियाहीर से दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी लगाकर बची दीवार को तोड़ा और आग को बुझाया। दूसरी ओर लोहा चोरों ने देर रात को जले हुए चदरा व लोहा काटकर चलते बने। सुबह तक ईंट भी एक-एक कर आसपास के लोग उठाकर ले गए। घटना की सूचना जैसे ही दीपक साव को मिली। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भेज कर चोरी रोकने का प्रयास किया। अभी तक आग लगने की करणों का पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...