मेरठ, सितम्बर 2 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में स्क्रैप कारोबारी के घर पर कई युवकों ने हमला बोल दिया। कारोबारी ने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। आरोपी अब कारोबारी को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कारोबारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी स्क्रैप कारोबारी नौशाद मालिक ने बताया कि बीती 29 अगस्त को गुटबाजी के विवाद को लेकर ढवाई नगर निवासी आरोपी नईम मलिक अपने बेटे फईम और अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और अवैध हथियारों से हमला बोल दिया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी और उसके साथी फिर से उसके घर पहुंच गए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और तमंचा लहराकर धमकियां देने लगे। नौशाद मलिक का आरोप है कि उसने घर में घुसकर जान बचाई। बताया कि आरोपी लगातार फोन पर भी जान से मारने की धमकियां...