प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- प्रयागराज जंक्शन के समीप स्क्रैप कारोबारी पर हमला कर नकदी लूटने वाले दो बदमाशों को सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को एसएमसी स्कूल के समीप गिरफ्तार किया। आरोपियों ने स्क्रैप कारोबारी के चेहरे पर एसिड भी फेंका था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटे गए दो लाख रुपये और तीन मोबाइल भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के बंजरहवां डोमरियागंज निवासी सालिकराम 22 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 के समीप स्क्रैप का माल लोड करवाने गए थे। आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर अकरम खान निवासी ग्राम घुरुऊजोत थाना तेतरी जनपद नौगढ़ बिहार और वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम मिझया पोस्ट मेजा ने सालिकराम पर डंडे से हमला बोल दिया। सालिकराम को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई करने के बाद चेहरे पर एसिड फेंक दिया था। इसके बाद नकद...