मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता दिल्ली के आनंद विहार निवासी स्क्रैप कारोबारी की फॉरच्यूनर बदमाशों ने सोमवार सुबह 5.46 बजे घर के बाहर से चोरी कर ली। जीपीएस की मदद से फॉरच्यूनर का पीछा करते हुए कारोबारी और उसके भाई मेरठ के कंकरखेड़ा तक पहुंच गए और आरोपी वाहन चोर को दबोच लिया। एक आरोपी की गिरफ्तारी कराई और फॉरच्यूनर को बरामद कराया। हालांकि हैरानी की बात ये रही कि पुलिस को समय पर सूचना देने के बावजूद फॉरच्यूनर दिल्ली और गाजियाबाद बार्डर को पार कर मेरठ तक पहुंच गई, लेकिन किसी भी जिले की पुलिस ने फॉरच्यूनर को रास्ते में नहीं रोका। फिलहाल गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में कंकरखेड़ा पुलिस और स्वॉट टीम को लगाया गया है। दिल्ली के आनंद विहार निवासी महक अरोड़ा स्क्रैप कारोबारी हैं। महक अरोड़ा के पास वर्ष 2022 मॉडल की काले रंग की फॉरच्यूनर गाड...