कानपुर, दिसम्बर 8 -- स्क्रैप कारोबारी के हरबंश मोहाल स्थित ठिकाने पर सीजीएसटी अधिकारियों ने सर्वे किया। सोमवार दोपहर पहुंची टीम ने खरीद-बिक्री संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। लगभग दो घंटे तक छानबीन के बाद टीम जरूरी दस्तावेजों को लेकर लौट गई। सूत्रों के अनुसार, कारोबारी पर पहले भी वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं। पिछले साल आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान व्यापक स्तर पर खामियों का खुलासा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...