नई दिल्ली, मई 9 -- अगर आप भी ऐसे लोगों में खुद की गिनती करते हैं, जो चश्मे के लेंस पर स्क्रैच आने के बावजूद आंखों का नंबर बदलने तक उसी चश्मे का यूज करते रहते हैं तो समय रहते अपनी इस आदत को बदल डालिए। ऐसा ना करने पर आप अपनी आंखों को अनजाने में 5 बड़े नुकसान पहुंचा रहे हैं। जी हां, चश्मे के लेंस पर लगे स्क्रैच को नॉर्मल समझकर पुराना चश्मा यूज करने वाले लोग ना सिर्फ असुविधा झेलते हैं बल्कि अनजाने में अपनी आंखों की सेहत को भी नुकसान पहुंचा लेते हैं। आइए जानते हैं स्क्रैच लगे लेंस वाला चश्मा पहनने से आंखों को क्या नुकसान हो सकता है।स्क्रैच वाला चश्मा पहनने के साइड इफेक्ट्सआंखों में तनाव स्क्रैच वाला चश्मा पहनने से दृष्टि अस्पष्ट होती है, जिससे आंखों को कुछ भी देखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। नतीजा, आंखों में थकान, तनाव और सिरदर्द हो सकता...