अलीगढ़, जून 1 -- -आग लगने का कारण नहीं हो सका स्पष्ट -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास स्थित मकदूम नगर के पास शनिवार को एक स्क्रेप गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से धमाकों के साथ कई वाहनों की टंकियां फटती रहीं। जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग पर चार दमकलों ने करीब छह घंटों में काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। आग से गोदाम में बड़ा नुकसान बताया गया है। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी सलमान का मथुरा बाईपास पर मेटल इंडिया स्क्रेप का गोदाम है। रोजाना की तरह गोदाम में मजदूर काम कर रहे थे। वह किसी काम से शहर से बाहर गए थे। तभी अचानक गोदाम में रखे एल्युमुनियम और स्क्रेप के ढे़र में आग लग गई। ढ़ेर से आग की लपटें ऊठती देख काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। पहले उन्होंने खुद आग पर काबू पा...