अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को स्कू्रटनी सम्पन्न हुआ। स्क्रूटनी में कार्यकारिणी के एकमात्र अधिवक्ता मो अफजल हुसैन का नाम की छटनी किया गया। क्योंकि अधिवक्ता मो अफजल हुसैन बार काउंसिल पटना के नियमानुसार लगातार 02 बार कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं। यह जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता सह चुनाव पदाधिकारी नीरज प्रसाद ने दी है। बताया कि शेष सभी पदों पर नामांकन करने वाले विद्वान अधिवक्ता प्रत्याशियों का आवेदन पत्र सत्य पाया गया है। चुनाव पदाधिकारी नीरज प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष के 01 पद के लिए पांच अधिवक्ताओं का आवेदन वैध पाया गया हैं। उपाध्यक्ष के 01 पद के लिए एकमात्र अधिवक्ता सुधीर कुमार राय वैध पाया गया है वे निर्विरोध जीत हासिल कर लिए हैं। महासचिव के 01 पद के लिए कु...