प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, अनिकेत यादव। मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर ज्यादा वक्त गुजारने वालों के मन और तन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसे अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के मनोवैज्ञानिक परखेंगे। इसके लिए मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. मणिकंद प्रभु राम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिला है। प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य शहरों के युवाओं से डाटा एकत्रित कर मनोवैज्ञानिक इस विषय से जुड़े कई बिंदुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे काउंसिल को भेजा जाएगा। मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के कारण लोगों खास तौर से युवाओं का स्क्रीन टाइम (मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप देखते वक्त गुजारा जाने वाला समय) बढ़ा है, जिससे कई तरह के मानसिक और शारीरिक विकार जन्म ले रहे हैं। डॉ. मणिकंद प्रभु राम, जो इ...