कौशाम्बी, जनवरी 21 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को युवा पखवाड़ा अंतर्गत सरसवां के रानी देवी अभिलाष सिंह इंटर कॉलेज भगत का पूरा अलवारा में स्क्रीन टाइम पर संगोष्ठी एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सवाल पूछे। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने कहा कि आज विद्यार्थी मोबाइल के कारण अपने कई प्रमुख कार्य समय पर नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण विद्यार्थी युवा साइबर ठगी का भी शिकार हो रहा है। मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने से बच्चों के नींद चक्र, विकास और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। विद्यार्थीयों के अंदर चिड़चिड़ापन आ रहा है। कई तो आत्महत्या जैसे भी मामले आए हैं। मोबाइल के कारण छात्र अपने विषय को भूल रहे हैं। मोबाइल क...