पटना, जनवरी 24 -- स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य में 1.52 करोड़ से अधिक उच्च जोखिम आबादी की मैपिंग की गई। इनमें 23 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसके तहत आधुनिक जांच तकनीकों और एआई आधारित पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों का उपयोग कर 10 जिलों में बिना लक्षण वाले टीबी रोगियों की भी पहचान की गयी। श्री पांडेय ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस सघन अभियान से टीबी की जल्द पहचान संभव हुई और मरीजों को समय पर उपचार से जोड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर बिहार ने बीते वर्षों में निरंतर प्रतिबद्धता और संगठित प्रयासों के साथ काम किया है। राज्य सरकार की स्पष्ट नीति, तकनीक आधारित हस्तक्षेप और समुदाय-केंद्रित रणनीतियों ने टीबी नियंत्रण की दिशा में ठोस प्रगति का मा...