किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि कैंसर से बचाव एवं जागरूक करने के लिए सोमवार को जिले के बहादुरगंज प्रखंड के झिलजीली एवं बैसा गोपालगंज एचडब्लूसी में गैर संचारी रोग की पहचान एवं बचाव के लिए जागरूक करने के लिए कैंप लगाकर जागरूक एवं स्क्रीनिंग किया गया। स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर में 54 लोगों का किया गया स्क्रीनिंग कर उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध दिया गया गया। स्क्रीनिंग में स 17 लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की पहंचान हुई तथा एक व्यक्ति में ओरल कैंसर के संदिग्ध के रुप में पहचान हुई । हाई ब्लड प्रेशर पीड़ित मरीज को आवश्यक दवा उपलब्ध कराया गया तथा ओरल कैंसर के संदिग्ध मरीज को आगे की जांच के लिए सदर अस्पताल एनसीडी सेल बुलाया गया। लक्षण नजर आते ही कैंसर की जांच व इलाज से बचाया जा सकता है जिंदगी: सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने...