एटा, फरवरी 13 -- गुरुवार को छाया वीएचएनडी सत्र आयोजन का सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने टीमों सहित निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर एक एएनएम, एलटी का वेतन और एक एएनएम की वेतन वृद्धि रोकी गई है। गुरुवार को सीएमओ ने ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र के छाया वीएचएनडी सत्र नीलखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केन्द्र पर टीकाकरण के लिए जरूरी संसाधनों, वेक्सीन और उपकरण को देखा। अंत में सीएमओ ने सीएचसी चुरथरा का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा। सांयकालीन समीक्षा बैठक में सीएमओ ने टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर एएनएम संध्या की वेतन वृद्धि, एनसीडी स्क्रीनिंग न करने पर एएनएम संगीता, एलटी अमित का वेतन रोका गया है। बैठक में सीएमओ के अलावा एसीएमओ डा. रामसिंह, डा. सुधीर मोहन, डिप्टी सीएमओ डा.सतीश चंद्र नागर, यूनिसेफ डीएमसी आलोक वर्मा, डा...