महाराजगंज, नवम्बर 2 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के अभियान के क्रम में शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी। स्क्रीनिंग के लिए कुल 52 बच्चों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 34 बच्चों की स्क्रीनिंग हुई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और विनायक हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के कान के आपरेशन करने के लिए ही यह स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया है। अभिभावक सरकार और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को समझें तथा इसका लाभ उठाएं। वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों की समस्या व उनके निदान के लिए बेहतर चिकित्सा सेवा सुविधा का प्...