मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने आगामी बिहार विस चुनाव के लिये स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अजय माकन को बधाई दी। साथ ही सदस्य के रूप में इमरान प्रतापगढी, प्रणिती शिंदे और कुणाल चौधरी के मनोनयन पर भी आलाकमान को बधाई दी। कहा कि इससे जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी। बधाई देनेवालों में जिला प्रवक्ता समीर कुमार, उमेश कुमार राम, मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दकी, चौधरी राशिद हुसैन, केदार पटेल, लोकक्रांति यादव, डॉ. शंभू राम सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...