पटना, नवम्बर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज के लिए प्रचार खत्म हो गया है। 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 को नतीजे घोषित किए जाएंगे। महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि इस बार बिहार में परिवर्तन तय है। गृह मंत्री लगातार अधिकारियों को फोन करवाना, मिलना, निर्देश देने का काम कर रहे हैं। आज शाम की सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री आवास से कई अधिकारियों को फोन जा रहा है और कहां क्या डिस्टर्ब करना है, इस तरह का निर्देश दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों से कहता हूं कि संविधान की शपथ ली है, न्यायपूर्ण काम करिए, किसी के दबाव में आकर या कहने पर काम मत करिए। तेजस्वी ने दावा किया कि कई अधिकारी फोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक उन्हें भेज रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म...