चंदौली, दिसम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के कुछ ब्लॉकों में इस समय स्क्रब टायफस एवं लैप्टोस्पायरोसिस जीवाणुजनित बीमारियां देखने को मिल रही है। यह दोनों व्याधियां संक्रामक हैं जो चूहा एवं छछूंदर से फैलती है। इस समय खरीफ के फसलों की कटाई हो जाने के कारण चूहे स्वाभाविक रूप से घर की तरफ जा रहे होंगे। इससे संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। इस बीमारी से बचाव की किसानों को कृषि विभाग की ओर से सलाह एडवाइजरी जारी की गई है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए किसान आसपास का परिवेश साफ-सुथरा रखें। चूहे के मल-मूत्रों की सफाई रखें क्योंकि इन्हीं में जीवाणु पनपते हैं। सभी लोग अपने घरों में चूहेदानी का प्रयोग करें। चूहों को फंसाकर मारने के बाद जमीन में गाड़ दें। इसके अतिरिक्त ब्रोमोडियोलॉन 0.005 प्रतिशत के बने बिस्...