उन्नाव, जुलाई 16 -- उन्नाव, संवाददाता। झाड़ियों में पनप रहे कीड़े जानलेवा बीमारियां फैला सकते हैं। ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को स्क्रब टाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को झाड़ियों से दूर रहने की अपील की गई है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि वेक्टर जनित व संक्रामक रोगों को फैलाने में चूछा व छछूंदर भी काफी हद तक उत्तरदायी है। स्क्रब टाइफस बीमारी ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया खेत, झाड़ी में रहने वाले चूहे व छछूंदर में पाए जाने वाले चिगर्स व लारवल माइट्स कीड़ों में पाया जाता है। इन कीड़ों के काटने से स्क्रब टाइफस का बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाता है। इससे संक्रमित व्यक्ति में तेज बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, आंख में संक्रमण व त्वचा...