कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- दारानगर की एक युवती स्क्रब टाइफस बीमारी की चपेट में आई है। युवती हैदराबाद से लौटी थी। इसके बाद से उसकी हालत सही नहीं थी। लखनऊ में इलाज के दौराान बीमारी की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी तो खलबली मच गई। बीमार युवती के मोहल्ले में मंगलवार को दवा का छिड़काव कराया गया है। दारानगर-कड़ा धाम के वार्ड नंबर नौ सैयदवाड़ा मोहल्ले की नजमा बेगम पुत्री हिदायत अली की कई दिनों से तबियत खराब थी। खांसी के साथ ही बुखार आ रहा था। शरीर में चकत्ते भी पड़ जा रहे थे। लगातार बुखार रहने पर नजमा को उसके भाई एहसान ने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान नजमा को स्क्रब टाइफस बीमारी से पीड़ित पाया गया। इसकी तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद सीएमओ डॉ. संजय कुमार को जानकारी दी गई। बीमारी का ...