रिषिकेष, नवम्बर 23 -- एम्स ऋषिकेश में ऑर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी (ओआरइएस) और उत्तराखंड स्पाइन सोसायटी (यूकेएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने बाल चिकित्सा स्पाइनल विकृति देखभाल और इलाज के बेहतर प्रबंधन को लेकर जानकारियां दीं। सुझाव दिया कि स्कोलियोसिस का इलाज किशोरावस्था से पहले कराना जरूरी है। मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश के अध्यक्ष प्रो. राजबहादुर ने व्यापक स्पाइन देखभाल और अकादमिक उत्कृष्टता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन अस्थि रोग विभाग और एम्स ऋषिकेश को शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और एम्स ऋषिकेश को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेगा। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने रोगी देखभाल, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के...