कानपुर, अक्टूबर 31 -- स्कोपस और वेब ऑफ साइंस जैसे अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित होने वाले शोध कार्यों के लिए अब शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से ऐसे शोधार्थियों व शिक्षकों को छह से 24 हजार रुपये तक पुरस्कार दिया जाएगा। पहली बार प्रदेश के किसी विवि में यह नीति लागू की गई है। सेंटर फॉर एकेडमिक्स में शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 'रिसर्च अवार्ड एवं इंसेंटिव नीति' लागू की गई। वीसी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और शोधार्थियों को उच्च प्रभाव वाले अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए प्रोत्साहित करना है। विवि में शोध संस्कृति में गुणात्मक परिवर्तन आएगा और शिक्षकों एवं शोधार्थियों के भीतर प्रतिस्पर्धा, नवाचार और उत्कृष्टता की भाव...