लखनऊ, दिसम्बर 18 -- एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक फिजिशियंस ऑफ इंडिया की ओर से प्रकाशित त्रैमासिक शोध पत्रिका एनल्स ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन अब एल्सेवियर के प्रतिष्ठित स्कोपस इंडेक्स में सूचीबद्ध हो गई है। इस पत्रिका की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी। इससे पहले यह यूजीसी-केयर सूची में शामिल थी। आयुष से संबंधित स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, डॉक्टरों और नीति निर्माताओं के बीच उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संवाद के लिए यह पत्रिका एक मंच है। यह जानकारी पत्रिका के प्रधान संपादक व टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल से रिटायर डॉ. संजीव रस्तोगी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...