नई दिल्ली, जनवरी 14 -- स्कोडा ने अपनी आने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक 7-सीटर फ्लैगशिप मॉडल के नाम का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। इसे पीक (PEAQ) कहा जाएगा। यह नई EV कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर होगी। इसका वर्ल्ड प्रीमियर 2026 के पहले छमाही में होने वाला है। PEAQ, विजन 7S कॉन्सेप्ट को हकीकत में बदलता है, जिसे स्कोडा ने 2022 में दिखाया था। यह ब्रांड की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज की प्रोडक्शन शुरुआत है। एक फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर डिजाइन की गई PEAQ में स्पेस, प्रैक्टिकैलिटी, कम्फर्ट और रोजाना इस्तेमाल में आसानी पर जोर देगी। थ्री-रो सीटिंग लेआउट के साथ, स्कोडा का कहना है कि PEAQ उन कस्टमर्स के लिए है जो काम, आराम और लंबी दूरी की यात्रा के बीच बैलेंस बनाना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- ओला का मुहूर्त महोत्सव कैंपेन... गाड़ी ...