नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने तीन प्रमुख कार स्लाविया, कुशाक और काइलक के लिए रिकॉल शुरू किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन तीनों कारों की 25,000 से अधिक प्रभावित यूनिट शामिल हैं। कंपनी ने इन सभी को वापस बुलाया गया है। यह रिकॉल पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए एक समस्या से संबंधित है। यदि कार को सामने से टक्कर लगती है तब इस घटना के दौरान पीछे की सीटबेल्ट बकल लैच प्लेट टूट सकती है। ऐसे में पीछे के सेंटर सीटबेल्ट असेंबली की वेबिंग, पीछे की दाहिनी सीटबेल्ट के बकल के साथ विफल हो सकती है। जिससे पैसेंजर्स को चोट लगने का खतरा बड़ जाएगा। कंपनी की आधिकारिक डिटेल के मुताबिक, उसने 24 मई, 2024 से 1 अप्रैल, 2025 की अवधि के दौरान तैयार किए गए इन तीनों कारों की 25,772 यूनिच को रिकॉल किया है। कंपनी से प्रभावित कारों के ग्र...