नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई जनरेशन कोडियाक 4x4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए तय की है। यह SUV अब पहले से ज्यादा एडवांस्ड, स्टाइलिश और प्रीमियम हो गई है। इसमें लग्जरी और स्पोर्टीनेस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। कंपनी ने नई कोडियाक दो वैरिएंट स्पोर्टलाइन और L&K में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा। 2025 कोडियाक के दोनों वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो इसके स्पोर्टलाइन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए और L&K वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 48.69 लाख रुपए है। इस SUV में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 201bhp की पावर और 320Nm...