नई दिल्ली, फरवरी 12 -- भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जनवरी 2025 में एक शानदार शुरुआत की। ऑटो एक्सपो में स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen-VW) ने अपनी नई कारों का प्रदर्शन किया था, जिससे कार प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिली। बिक्री के मामले में भी दोनों ब्रांड्स ने साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ दर्ज की। हालांकि, महीने-दर-महीने (MoM) गिरावट भी देखने को मिली। हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) मार्केट में धूम मचा रही है। जनवरी 2025 में इसकी धकाधक 1,242 यूनिट्स बिक गईं। लेकिन, फॉक्सवैगन टिगुआन को पिछले महीने सिर्फ 1 ग्राहक मिला। आइए दोनों ब्रांडों की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मारुति ला रही अपडेटेड नई अर्टिगाजनवरी 2025 में फॉक्सवैगन (VW) की बिक्री फॉक्सवैगन (Volkswa...