नई दिल्ली, जून 23 -- सब-कॉम्पैक्ट SUV कैटेगिरी में स्कोडा कायलाक पहले से ही जाने-माने नामों में से एक है। हालांकि, यह बहुत लंबे समय से बाजार में नहीं है, लेकिन इस मॉडल ने बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। यह चार ट्रिम्स क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। शहरों में जून 2025 के लिए स्कोडा कायलाक का वेटिंग पीरियड कुछ जगहों पर 2 महीने तक बढ़ सकती है, जबकि अन्य में वेटिंग पीरियड बहुत कम है। आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में कायलाक जून 2025 का वेटिंग पीरियड कितना है। यह भी पढ़ें- ये है स्कोडा कायलाक का पैसा वसूल वैरिएंट, इसे लेने के बाद नहीं होगा पछतावाजून 2025 में स्कोडा कायलाक का वेटिंग पीरियड इंदौर, नोएडा, मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और पुणे जैसे शहरों में स्कोडा कायलाक का जून 2025 का वेटिंग प...