नई दिल्ली, फरवरी 2 -- भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी की पापुलैरिटी में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सीनेट जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अब इसी सेगमेंट में स्कोडा ने अपने सबसे सस्ती एसयूवी कायलाक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) की डिलीवरी भी 27, जनवरी से शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं स्कोडा कायलाक खरीदने के लिए ग्राहकों को कितना इंतजार करना होगा।जानिए वेटिंग पीरियड स्कोडा कायलाक की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में बुकिंग ओपन होने के पहले 10 दिन में ही इसे 10,000 से ज्यादा आर्डर मिल गए। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, स्कोडा कायलाक खरीदने के लिए ग्राहकों को 6 से 8 हफ्तों का इंतजार ...