नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा और फॉक्सवैगन आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में 2 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। एक ओर जहां स्कोडा अपनी मिड-साइज एसयूवी कोडियाक के सेकंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। वहीं, दूसरी ओर फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम पेशकश टिगुआन के R लाइन वैरिएंट को मार्केट में लॉन्च करेगी जिसे CBU रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस SUV पर आया Rs.75000 का डिस्काउंट, देखें ऑफर की डिटेलकुछ ऐसा होगा नई टिगुआन का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो 2025 फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 204bhp की अधिकतम पावर और 320Nm क...