गिरडीह, नवम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छात्रों में विश्वास, जिम्मेदारी, ईमानदारी व नैतिकता को विकसित करने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में ओनेस्टी शॉप (ईमानदारी की दुकान ) खोली गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के निदेशक ध्रुव संथालिया व निखिल संथालिया उपस्थित हुए। जिनका स्वागत प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ देकर किया। ध्रूव संथालिया ने फीता काटकर ओनेस्टी शॉप का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने बताया कि ईमानदारी की दुकान में प्रशिक्षु छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कॉपी, बॉलपेन, पेंसिल, रबर, शॉर्पनर, स्केल, स्केचपेन, कलर, ए 4 साइज कलर व सामान्य पेपर, चार्टपेपर कैंची एवं अन्य आवश्यक सामग्री रखी गयी। ईमानदारी दुका...