रामगढ़, अप्रैल 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय सेना की ओर से रांची के नामकुम में भव्य एयर शो का आयोजन शनिवार को हुआ। आमलोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क थी। इसमें रांची रोड स्थित स्कॉलर्स हाई स्कूल के बच्चे शामिल हुए। सभी भव्य एयर शो का प्रदर्शन देख रोमांचित हो उठे। लौटने के क्रम में बच्चों ने अनुभव साझा किया। निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों को जागरुक करने का प्रमुख माध्यम है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में जिज्ञासा के साथ-साथ एक नई दिशा विद्यार्थियों को प्राप्त होती है। शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा सात से दस तक के कुल 50 विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...