रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से शिक्षकों के सम्मान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए , सर्वप्रथम विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि एक सफल समाज की रचना का आधार स्तंभ शिक्षक ही होते हैं । उनके हाथों में समाज और राष्ट्र का भविष्य पलता है। शिक्षक पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को शिक्षित करते आ रहे हैं। अपने कुशल नेतृत्व में बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं । शिक्षक उस पथ के समान है। जिसमें अनगिनत इस छात्र चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करते हैं । एक शिक्षक का सम्मान तभी है जब उनके विद्यार्थी अपने जीवन में सभ्य नागरिक बनकर सफलता और उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त करें। विद्य...