रामगढ़, नवम्बर 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड, मरार स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में संकल्प सिद्धि विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। इसमें कक्षा एक से एकादश तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को विद्यालय के विभिन्न हाउस के अनुसार प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन गोपाल जाजू और प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। निर्णायक मंडली में प्रिया कुमारी, धनंजय पुटूश, बीरेंद्र कुमार, आर. प्रसाद, नितेश कुमार मोदी, ऋषभ कुमार, अनंत कुमार, धनेश्वर बीपी, मनीष कुमार, आचमन कुमार और करण कुमार उपस्थित रहे। इस बीच विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सबका मन जीत लिया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल इनोवेशन...