रामगढ़, नवम्बर 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शिक्षा की गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्कॉलर्स हाई रांची रोड मरार में हुआ। इसका उद्घाटन प्रथम दिवस पर विद्यालय की नीलकमल सिन्हा, प्रशिक्षक नीला सिन्हा और सच्चिदानंद पाठक ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। अतिथियों का पौधा भेंटकर सम्मान किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सत्कार दोनों का प्रतीक रहा। इस प्रशिक्षण सत्र में रामगढ़ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्कॉलर्स हाई विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में आकलन एवं मूल्यांकन की आधुनिक तकनीकों की समझ विकसित करना, फार्मेटिव और समेटिव असेसमेंट को प्रभावी ढंग से लागू करना तथा सीखने के परिणामों ...