रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। श्री गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर रांची रोड मरार, रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से रांची रोड मुख्य चौराहा तक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें कक्षा 5 से 11 तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रभात फेरी के दौरान पंच प्यारे की झांकी, गुरु वंदना, भजन-कीर्तन, श्री सत नाम सत नाम वाहे गुरु वाहे गुरु ,ओ दर्शन कर लो जी प्रभात फेरी आई , बाबा नानक दुखियों के नाथ जी रख दे सिर पे मेरा तेरा हाथ और नारे गूंजते रहे जिससे वातावरण श्रद्धामय बना रहा। विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पंच प्यारे का स्वागत किया। साथ ही श्री गुरुनानक देव को नमन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु ...