रामगढ़, सितम्बर 28 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई में दशहरा से पूर्व पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भव्य गरबा कार्यक्रम हुआ। इसके बाद रावण दहन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं प्रबंधन उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां के चित्र के समक्ष विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, विद्यालय के चेयरमेन गोपाल जाजू, वरिष्ठ शिक्षिका नेहा बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रामलीला का मंचन कर भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन का संदेश दिया। राम, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में सजे बच्चों ने अपने अभिनय से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य आकर्षण रावण दहन का कार्यक्रम रहा...