रुद्रपुर, मार्च 3 -- सितारगंज। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में टापर्स को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी। 23 फरवरी को स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की थी। सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एक वर्ष की निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 80प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा प्रथम में महम फातिमा, कक्षा दो दिव्यांश गहतोड़ी, कक्षा तीन में शौर्य चौहान प्रिंस कुमार कक्षा छह में गीतांश, कक्षा सात में अदिति चौहान,कक्षा आठ में रक्षिता कांडपाल, कक्षा नौ में तमन्ना महतो, कक्षा 10 में मनराज सिंह, कक्षा 12 विज्ञान संकाय प्रतीक कीर्तुनिया, कक्षा 12 वाणिज्य संक...