मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- स्कॉलर्स डेन ने फिर से रिकग्नाइजिंग इंटेलिजेंस एंड स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन किया है। यह परीक्षा पांच अक्टूबर को आयोजित होगी। इसमें कक्षा पांच से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। संस्थान निदेशक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की सच्ची क्षमता पहचानना और उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनने की दिशा में उचित मार्गदर्शन और छात्रवृत्ति प्रदान करना है। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कोर्स फीस पर शत प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए संस्थान कैंपस से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...