पिथौरागढ़, जून 30 -- पिथौरागढ़। नगर के स्कॉलर्स एकेडमी के बच्चों और अभिभावकों ने बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास जाना। सोमवार को प्रधानाचार्य जग ज्योति जोशी ने बताया कि बीते दिनों विद्यालय की ओर से आयोजित एजुकेशनल टूर में बच्चे और उनके माता-पिता बद्रीनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और साथ ही वहां के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जाना। बताया कि बच्चें देश के पहले गांव माणा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी संस्कृति, रहन-सहन के बारे में जानकारी जुटाई। जोशी ने बताया कि यात्रा के दौरान बच्चों को अलकनंदा, सरस्वती और भागीरथी नदियों, महाभारत में मौजूद जानकारी भी दी गई। बच्चों और अभिभावकों ने बद्रीनाथ धाम में योग साधना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...